Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • रूसी सेना का TU-154 विमान क्रैश, 91 लोग थे सवार

रूसी सेना का TU-154 विमान क्रैश, 91 लोग थे सवार

रूसी सेन का TU-154 विमान काला सागर में क्रैश हो गया है. विमान में कुल 91 लोग सवार थे. विमान सुबह ही राडार के संपर्क से गायब हो गया. विमान ने सोची के एडलर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी.

Tu-154, Rassian Military Plane, Black see, Rassian Military plane crash, Russian Aircraft
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2016 07:11:00 IST
मॉस्को : रूसी सेन का TU-154 विमान काला सागर में क्रैश हो गया है. विमान में कुल 91 लोग सवार थे. विमान सुबह ही राडार के संपर्क से गायब हो गया. विमान ने सोची के एडलर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. 
 
रूस के रक्षा मंत्रालय ने विमान के क्रैश होने की जानकारी देते हुए कहा कि विमान में कुल 91 लोग सवार थे जिसमें पत्रकार, सैनिक और सेना के म्यूजिक बैंड के लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि विमान उस समय लापता हुआ जब वह सीरिया के लटाकिया प्रांत के लिए उड़ान पर था.
 
खोजी दल की रिपोर्ट के मुताबिक काला सागर से विमान का मलबा भी बरामद हुआ है. विमान सीरिया में तैनात जवानों के आयोजित नए साल के कार्यक्रम में सैनिकों को लेकर जा रहा था. विमान के मलबे की तलाशी जारी है.

Tags