Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • व्हाइट हाउस की मेहमान को बराक ओबामा के कुत्ते ने काटा, चेहरे पर आए टांके

व्हाइट हाउस की मेहमान को बराक ओबामा के कुत्ते ने काटा, चेहरे पर आए टांके

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेहमान को ओबामा के कुत्ते सनी ने काट लिया. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 18 साल की पीड़ित युवती बराक ओबामा और उनके परिवार की मेहमान थी और ओबामा परिवार के न्यौते पर उनसे मिलने व्हाइट हाउस गई थीं.

barack obama, michelle obama, america, american president, white house
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2017 17:34:02 IST
न्यूयॉर्क : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेहमान को ओबामा के कुत्ते सनी ने काट लिया. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 18 साल की पीड़ित युवती बराक ओबामा और उनके परिवार की मेहमान थी और ओबामा परिवार के न्यौते पर उनसे मिलने व्हाइट हाउस गई थीं. 
 
बताया जा रहा है कि सोमवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ओबामा के कुत्ते सनी ने उस युवती के चेहरे पर काट लिया. ओबामा परिवार के डॉक्टर रौनी जैक्सन पीड़ित युवती का इलाज कर रहे हैं. डॉक्टर के मुताबिक युवती के चेहरे पर टांके लगाने की जरूरत है.
 
 
स्थानीय मीडिया के मुताबिक पीड़ित युवती ने सोशल मीडिया पर अपने घायल चेहरे के साथ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है बराक ओबामा कुत्ता मीडिया में आया है. इससे पहले साल 2013 में सनी छुट्टियों की एक पार्टी के दौरान मिशेल ओबामा की गोद से एक छोटे बच्चे के ऊपर कूद गया था. हालांकि, बच्चे को कोई चोट नहीं आई थी. 
 

 

Tags