Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • दक्षिण चीन सागर पर चीन ने दी ट्रंप को चेतावनी, कहा-आग से मत खेलो

दक्षिण चीन सागर पर चीन ने दी ट्रंप को चेतावनी, कहा-आग से मत खेलो

चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि अगर वह ताइवान को बढ़ावा देगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे . चीन ने कहा है कि दक्षिण चीन सागर पर हम हांथ पर हांथ रखकर नहीं बैठेंगे.

China, Donald Trumph, America, US, South China Sea, Tiwan, China warns Trumph
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2017 09:45:01 IST
नई दिल्ली. चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि अगर वह ताइवान को बढ़ावा देगा  तो हम चुप नहीं बैठेंगे . चीन ने कहा है कि दक्षिण चीन सागर पर हम हांथ पर हांथ रखकर नहीं बैठेंगे.
 
यहां तक की चीन ने अमेरिका को युद्ध की धमकी देते हुए कहा है कि युद्ध हांलाकि महंगा पड़ेगा लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे.  बता दें कि जबसे ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं तभी से चीन और अमेरिका के बीच वाक युद्ध जारी है.
 
 
चीन लगातार आक्रामक होता जा रहा है. चीन के अखबारों ने सीधे ट्रंप को चुनौती दी है. एक सरकारी अखबार वन चाईना पॉलिसी में डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी आलोचना की गई है अखबार में कहा गया है कि ट्रंप आग से खेल रहे हैं.
 
 
चीन ने चेतावनी दी है कि अमेरिका चीन के साउथ चाइना सी पॉलिसी के बीच कोई दखलअंदाजी न करे. चीन ने कहा है कि अगर अमेरिका दखलअंदाजी करेगा तो उसे इसका खामियाजा भुगताना पड़ेगा.
 

Tags