Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • मासिक धर्म से निकले खून से बनाई अद्भुत पेंटिंग, देखें तस्वीरें

मासिक धर्म से निकले खून से बनाई अद्भुत पेंटिंग, देखें तस्वीरें

महिलाओं को हर महीने धर्म से गुजरना पड़ता है. इस दौरान उन्हें तकलीफ भी होती है. इस तकलीफ को अमेरिका की एक महिला ने खूबसूरत पेंटिंग में जीवंत कर दिया है. महिला ने अपने मासिक धर्म के खून से पेंटिंग बनाई है.

woman, uses menstrual blood, painting of a baby, Painting by menstual, world news, weird news
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2017 09:57:41 IST
लंदन : महिलाओं को हर महीने धर्म से गुजरना पड़ता है. इस दौरान उन्हें तकलीफ भी होती है. इस तकलीफ को अमेरिका की एक महिला ने खूबसूरत पेंटिंग में जीवंत कर दिया है. महिला ने अपने मासिक धर्म के खून से पेंटिंग बनाई है.
 
 
Inkhabar
 
महिला का नाम टिमी पाली है, जिसने यह अदभूत पेंटिंग बनाई है. उन्होंने अपने 4 महीने के मासिक धर्म के खून को इकट्ठा किया और उससे चार कैनवास पर गर्भ में पल रहे बच्चे का चित्रण किया.
 
Inkhabar
 
पेंटिंग के बारे में पाली ने कहती हैं कि यह तस्वीर मातृत्व के महत्व को बयां करती है. उन्होंने कहा कि वे इस पेंटिंग के जरिए एक कलाकृति ‘स्टार्ट ऑफ द एंड’ (अंत की शुरूआत) को जन्म दिया जो गर्भ में पल रहे एक बच्चे को दिखाती है.

Tags