Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • आज शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रम्प, 6.36 करोड़ रुपए में बिका समारोह का टिकट

आज शपथ लेंगे डोनाल्ड ट्रम्प, 6.36 करोड़ रुपए में बिका समारोह का टिकट

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. 14 जून 1946 को अमेरिका में जन्मे रिपब्लिकन नेता ट्रंप बराक ओबामा की जगह लेंगे। रियल एस्टेट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े रहे. ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति होंगे।

Donald Trump, US election, oath,  inaguration ceremony, US president, white house
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2017 03:21:53 IST
वाशिंगटन : अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज 45वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. 14 जून 1946 को अमेरिका में जन्मे रिपब्लिकन नेता ट्रंप बराक ओबामा की जगह लेंगे। रियल एस्टेट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े रहे. ट्रंप अमेरिका  के 45वें राष्ट्रपति होंगे। 
 
 
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ट्रम्प को प्रेसिडेंट पद की शपथ दिलाएंगे। द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, ट्रंप इनॉगरेशन का बजट करीब 1263 करोड़ रुपए आंका जा रहा है। यूएस कैपिटोल के वेस्ट लॉन में यह कार्यक्रम होगा। ट्रंप भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
 
 
डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड की कई हस्तियां इस इवेंट में प्रोग्राम प्रस्तुत करेंगी. बता दें कि ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय लोगों को लुभाने की खुब कोशिश की थी. शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. ट्रंप लिंकन की बाइबल पर हांथ रखकर शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण के लिए सबसे महंगा टिकट 6.36 करोड़ रुपए में बिका है. 
 
 
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. ट्रंप शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर लोगों को संबोधित भी करेंगे. समारोह में अलग-अलग समुदायों के कलाकार भाग लेंगे. समारोह में जश्न का माहौल होगा. राष्ट्रपति ओबामा ने कल शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लिया.
 

Tags