Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ट्रंप ने टीपीपी से अमेरिका को हटाया, ओबामा की विदेश नीति को पहला बड़ा झटका

ट्रंप ने टीपीपी से अमेरिका को हटाया, ओबामा की विदेश नीति को पहला बड़ा झटका

अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आते ही बराक ओबामा के एक और फैसले को रद्ध कर दिया है. ट्रंप ने टीपीपी (ट्रांस पैसेफिक पार्टनर्शिप) समझौते से अमेरिका को हटा दिया है. ट्रंप के इस कदम से अमेरिका टीपीपी से बाहर हो गया है.

TPP, Donald Trump, Withdraw America, Mega Trade Deal, White House, Trans Pacific Paterniship, Barak Obama
inkhbar News
  • Last Updated: January 24, 2017 04:44:42 IST
वाशिंगटन : अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आते ही बराक ओबामा के एक और फैसले को रद्ध कर दिया है. ट्रंप ने टीपीपी (ट्रांस पैसेफिक पार्टनर्शिप) समझौते से अमेरिका को हटा दिया है. ट्रंप के इस कदम से अमेरिका टीपीपी से बाहर हो गया है.
 
ट्रंप ने 12 देशों के व्यापार समझौते की वार्ता प्रक्रिया से वापसी के आदेश पर दस्तखत कर दिया है. इसपर 12 देशों ने हस्ताक्षर किए थे. बराक ओबामा की बड़ी अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं में से एक इस पहल को रद्ध करके ट्रंप ने ओबामा के फैसलों को पलटने की गति तेज कर दी है.
 
इसे ओबामा की विदेश नीति को बड़ा झटका माना जा रहा है. ट्रंप ने अपने चुनावी वादों में इसे रद्ध करने की बात कही थी. माना जाता था कि ओबामा की एशिया नीति इसी व्यापरा समझौते पर टिकी है.
 
ट्रंप का मानना था कि इस करार से अमेरिकी नौकरियों और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को नुकसान हो रहा है. ट्रंप ने कहा हम लंबे समय से इसपर बात कर रहे थे. उन्होनें कहा यह अमेरिका के कामगारों के लिए बहुत अच्छा वक्त है.
 
ट्रंप ने चुनावी प्रचार के दौरान टीपीपी को संभावित आपदा बताया था और उससे अमेरिकी उत्पादन क्षेत्र को नुकसान की बात कही थी. बता दें कि इस बिजनेस समझौते को ओबामा प्रशासन की एशिया नीति का मजबूत हिस्सा माना जाता था.
 
 
 
 

Tags