Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्‍तानी नागरिकों की एंट्री भी हो सकती है बैन : व्हाइट हाउस

पाकिस्‍तानी नागरिकों की एंट्री भी हो सकती है बैन : व्हाइट हाउस

सात मुस्लिम देशों की एंट्री अमेरिका में बैन करने के बाद अब पाकिस्तान नागरिकों की भी एंट्री पर भी प्रतिबंध लग सकता है. व्हाइट हाउस ने इसके स्पष्ट संकेत दिए हैं. वरिष्ठ अधिकारी ने संकेत दिया है कि आने वाले समय में उन देशों की सूची में पाकिस्तान को भी शामिल किया जा सकता है.

Pakistan, USA, America, Donald Trump, White House, Immigration Ban List, Terrorist Country, Trump Executive Orders
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2017 04:01:39 IST
वॉशिंगटन : सात मुस्लिम देशों की एंट्री अमेरिका में बैन करने के बाद अब पाकिस्तान नागरिकों की भी एंट्री पर भी प्रतिबंध लग सकता है. व्हाइट हाउस ने इसके स्पष्ट संकेत दिए हैं. वरिष्ठ अधिकारी ने संकेत दिया है कि आने वाले समय में उन देशों की सूची में पाकिस्तान को भी शामिल किया जा सकता है. जहां के लोगों के अमेरिका में आने पर रोक लगाई गई है.
 
 
व्‍हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्‍टाफ रींस प्रीबस ने कहा है कि जिन सात देशों को प्रतिबंध के लिए चुना गया है उनकी ओबामा और कांग्रेस दोनों ही प्रशासन द्वारा शिनाख्‍त की गई थी जिनकी जमीन पर आतंक को अंजाम दिया जा रहा है. ट्रंप के इस कदम के बाद उनक अमेरिका के अलावा दुनियाभर में विरोध हो रहा है. वहीं खबर है कि उन्‍होंने पाकिस्‍तान के अलावा अफगानिस्‍तान और सऊदी अरब को निगरानी सूची में डाला गया है.
 
सात मुस्लिम देशों के लोगों पर प्रतिबंध के मामले में डॉनाल्ड ट्रंप के शासकीय आदेश का बचाव करते हुए व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति वही कर रहे हैं जिसका उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा कि यह कुछ भी नया नहीं है. राष्ट्रपति ट्रंप ने पूरे चुनाव प्रचार और सत्ता हस्तांतरण के दौरान बात की.

Tags