Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • सलाखें: हिंदुस्तान आएगा तो मारा जाएगा बगदादी!

सलाखें: हिंदुस्तान आएगा तो मारा जाएगा बगदादी!

बगदाद. इराक समेत कई देशों में हिंसा फैला रहे आतंकी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड अल शाम’ (आईएसआईएस) ने पूरे विश्व की शांति भंग कर दी है. यही नहीं आतंकवाद पर विदेश मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व के सबसे क्रूर आतंकवादी संगठन के रूप में इस्लामिक स्टेट (आईएस) अलकायदा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2015 06:13:12 IST

बगदाद. इराक समेत कई देशों में हिंसा फैला रहे आतंकी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड अल शाम’ (आईएसआईएस) ने पूरे विश्व की शांति भंग कर दी है.

यही नहीं आतंकवाद पर विदेश मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व के सबसे क्रूर आतंकवादी संगठन के रूप में इस्लामिक स्टेट (आईएस) अलकायदा को पछाड़ रहा है. इनके तरीके अधिक क्रूर और सख्त हैं जिनके बारे में पता लगा पाना कठिन है.लेकिन क्या भारत में आईएस आसानी से कब्जा कर पाएगा? (वीडियो में देखिए हिंदुस्तान आएगा तो मारा जाएगा बगदादी..)

 

Tags