Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान में सूफी संत की दरगाह के पास धमाका, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, 250 घायल

पाकिस्तान में सूफी संत की दरगाह के पास धमाका, 100 से ज्यादा लोगों की मौत, 250 घायल

पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के शेवान इलाके में लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह पर धमाका हुआ है. जिसमे कई लोगों के मरे जाने और घायल होने की खबर है.

Lal Shahbaz Qalandar Sufi shrine, Sehwan sindh, bomb blast, pakistan, Terrorist attack, ISIS, Pakistan News in Hindi
inkhbar News
  • Last Updated: February 16, 2017 15:39:16 IST
कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के शेवान इलाके में लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह पर धमाका हुआ है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में कम से कम 100 लोगों के मारे जाने की खबर है, वहीं 250 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS ने ली है.
 
कराची पोस्ट ने डीएसपी सहवान के हवाले से बताया है कि इस हमले में कम से कम 100 लोगों की मौत हुई है वहीं 250 से ज्यादा  लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि  धमाका  उस जगह हुआ जहां सूफी तौर-तरीके से प्रार्थना की जा रही थी.
 
स्थानीय न्यूज चैनल के मुताबिक  पहली नजर में ये एक फिदायीन हमला मालूम हो रहा है. जिसमे किसी आतंकवादी ने खुद पर बम बांध कर अपने आप को उड़ा लिया हो.
 
गुरूवार होने की वजह से दरगाह में काफी अधिक संख्या में जायरीन मौजूद थे. शेवान सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह का चुनावी क्षेत्र भी है. जहां धमाका हुआ है.
 
 
पाकिस्तान में इससे पहले भी लाहौर में बम धमाका हुआ था, जिसमे कई लोग मारे गए थे. इलाके के सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित किया जा चूका है. आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं. 

Tags