Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • मेरी सरकार के वश में थे कश्मीर में आजादी के लिए लड़ रहे लोग : मुशर्रफ

मेरी सरकार के वश में थे कश्मीर में आजादी के लिए लड़ रहे लोग : मुशर्रफ

पाकिस्तान के पुर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि कश्मीर में आजादी के लिए लड़ रहे लोगों को मेरी सरकार ने अपने नियंत्रण में रखा था.

General Pervez Musharraf, Islamabad, Pakistan Former President, Kashmir Issue, Kashmir Dispute, Militants In Kashmir, Jammu and Kashmir News
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2017 03:29:07 IST
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पुर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि कश्मीर में आजादी के लिए लड़ रहे लोगों को मेरी सरकार ने अपने नियंत्रण में रखा था. मुशर्रफ ने कहा है कि कश्मीर के लड़ाके हमारी सरकार के नियंत्रण में थे, लेकिन बाद में लगा कि भारत के साथ मुद्दे पर बातचीत के लिए राजनीतिक प्रक्रिया की जरुरत है.
 
बता दें कि 1999 में तख्तापलट के बाद पाकिस्तान की सत्ता पर आसीन हुए मुशर्रफ 2001 से 2008 तक पाकिस्तान राष्ट्रपति रहे. समाचार चैनल ‘दुनिया न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में मुशर्रफ ने कहा कि भारत जिन मुद्दों पर बात नहीं करना चाहता था उनकी सरकार ने  दबाव डालकर उनपर बात करने के लिए राजी कर लिया था. 
 
मुशर्रफ ने कहा एक सेना प्रमुख और राष्ट्रपति के तौर पर वे सफल थे. मुशर्रफ ने कहा कि वे भारत के साथ कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के करीब थे. मुशर्रफ ने कहा अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी भारत के हांथों खेल रही है. बता दें कि मुशर्रफ पर पाकिस्तान में विदेश जाने पर पाबंदी लगी थी. बैन की गई सू्ची से नाम हटने के बाद वे दुबई चले गए थे. 
 
 
 
 

Tags