Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान सरकार ने हाफिज सईद और उसके गुर्गों को जारी किए हथियारों के लाइसेंस रद्द किए

पाकिस्तान सरकार ने हाफिज सईद और उसके गुर्गों को जारी किए हथियारों के लाइसेंस रद्द किए

पाकिस्तान सरकार ने आतंकी सगरना हाफिज सईद और उनके गुर्गों को जारी किए गए 44 हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं. पाक अधिकृत पंजाब के गृह विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक हाफिज सईद और उसकी संस्था जमात-उद-दावा और फलाहा-ए-इंसानियत के खिलाफ लिए गए फैसले के बाद इस कदम को उठाया गया है.

Pakistan, Hafiz Saeed, weapon, license, Punjab Home Department, Jamaat ud Dawa, JuD Falaha e Insanyat, FIF
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2017 13:57:39 IST
इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार ने आतंकी सगरना हाफिज सईद और उनके गुर्गों को जारी किए गए 44 हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं. पाक अधिकृत पंजाब के गृह विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक हाफिज सईद और उसकी संस्था जमात-उद-दावा और फलाहा-ए-इंसानियत के खिलाफ लिए गए फैसले के बाद इस कदम को उठाया गया है. 
 
पंजाब के गृह विभाग के हाफिज सईद और उसके गुर्गों के नाम जारी 44 हथियारों के लाइसेंस को रद्द कर दिया. गौरतलब है कि 30 जनवरी को पाक सरकार ने सुरक्षा कारणों से हाफिज सईद और उसके चार साथियों को 90 दिनों के लिए हाउस अरेस्ट करने का फैसला सुनाया था. 
 
पंजाब गृह विभाग के मुताबिक हाफिज सईद के अलावा अबदुल्ला उबैद, जफर इकबाल, अब्दुल रहमान और काशिफ नियाजी कुछ ऐसे कामों में संदिग्ध पाए गए थे जिससे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है. सरकार ने सईद की संस्था पर 6 महीने के लिए निगरानी भी बिठा दी है. 

Tags