Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • भारतीय इंजीनियर की हत्या पर हिलेरी क्लिंटन ने डोनाल्ड ट्रंप से मांगा जवाब

भारतीय इंजीनियर की हत्या पर हिलेरी क्लिंटन ने डोनाल्ड ट्रंप से मांगा जवाब

हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की हत्या के बाद ट्रंप की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं. हिलेरी क्लिंटन ने ट्वीट करके कहा है कि ट्रंप को चुप्पी तोड़ना चाहिए और आगे आकर अपना पक्ष रखना चाहिए.

Hillary Clinton, Donald Trump, Kansas, Srinivas Kuchibhotla, Indian shot dead, Adam Purinton, Indian Engineer, America, crime news
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2017 03:20:45 IST
वाशिंगटन : हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की हत्या के बाद ट्रंप की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं. हिलेरी क्लिंटन ने ट्वीट करके कहा है कि ट्रंप को चुप्पी तोड़ना चाहिए और आगे आकर अपना पक्ष रखना चाहिए.
 
बता दें कि कुछ दिन पहले अमेरिका में नस्लीय हमले में एक भारतीय इंजीनियर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. शूटर ने यह कहते हुए गोली मार दी की ‘मेरे देश से निकल जाओ’. घटना अमेरिका के कानसस में हुई. जिनकी हत्या हुई है उनका नाम श्रीनिवास था वे अमेरिका में भारतीय इंजिनियर थे.
 
 
मारे गए भारतीय इंजिनियर श्रीनिवास कुचिवोतला का शव हैदराबाद लाया गया है. दुनिया भर से इस घटना के विरोध का विरोध हो रहा है. हिलेरी ने ट्वीट में कहा है कि धमकी और घृणा भरे अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. ट्रंप को खुद आगे बढ़कर खुद इस पर जवाब देना चाहिए, हमे राष्ट्रपति को उनका काम बताने की जरुरत नहीं है.
 
कानकस की एक बार में एक शख्स ने  भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास पर यह कहते हुए गोलियां चला दी थी की मेरे देश से निकल जाओ. गोली मारने वाला व्यक्ति जोर जोर से चिल्ला रहा था ‘मेरे देश से निकल जाओ’.

Tags