Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार US कांग्रेस को संबोधित किया, कंसास हमले पर जताया दुख

डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार US कांग्रेस को संबोधित किया, कंसास हमले पर जताया दुख

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार अमेरीकी कांग्रेस को संबोधित किया. संबोधन में ट्रंप ने कंसास में एक भारतीय इंजिनियर के हत्या की निंदा की. ट्रंप ने खुंखार आतंकी संगठन आईएस के खात्मे की बात दोहराया. ट्रंप ने कहा हम नफरत के हर रुप की निंदा करते हैं.

Donald Trump, US President, American Congress, US Congress,  World News, Hindi News, Kansas Shooting
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2017 03:50:04 IST
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार अमेरीकी कांग्रेस को संबोधित किया. संबोधन में ट्रंप ने कंसास में एक भारतीय इंजिनियर के हत्या की निंदा की. ट्रंप ने खुंखार आतंकी संगठन आईएस के खात्मे की बात दोहराया. ट्रंप ने कहा हम नफरत के हर रुप की निंदा करते हैं.
 
अमेरिकी कांग्रेस ने कंसास में एक भारतीय की हत्या को लेकर एक मिनट का मौन भी रखा. संबोधन में ट्रंप का जोर देश के आर्थिक हालात को सुधारने पर था. ट्रंप ने रक्षा क्षेत्र में खर्च बढ़ाने की बात कही. बता दें कि इसके पहले भी रक्षा खर्च को 10 प्रतिशत बढ़ाने की बात कही गई थी.
 
ट्रंप ने कहा अमेरिका एक ऐसा देश है जो हमेशा नफरत और बुराई के खिलाफ रहा है. ट्रंप ने साफ किया कि वे बाय अमेरिकन, हायर अमेरिकन, यानि अमेरिका की वस्तु खरीदो और अमेरिकन को नौकरी पर रखो की नीति पर चलेंगे.
 
ट्रंप ने कहा हम असंभव सपनों को पूरा करने की तरफ बढ़ रहे हैं. उन्होंने अतीत में की गई गलतियों को न दोहराने का संकल्प लिया. संबोधन में ट्रंप ने जल्द ही दक्षिण सीमा पर दीवार बनाने का काम शुरु करने की बात कही.
 
 

उन्होंने कहा अमेरिका के लिए सबसे पहले नागरिक हैं और कहा कि  इमिग्रेशन लॉ को सशक्त बनाकर हम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएंगे,  इससे हम अरबों डॉलर बचाएंगे और अपने लोगों को सुरक्षित करेंगे.
 

 

Tags