Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अब हाफिज सईद के बेटे ने उगला जहर, बोला- दाऊद इब्राहिम और बुरहान वानी जैसा बनो

अब हाफिज सईद के बेटे ने उगला जहर, बोला- दाऊद इब्राहिम और बुरहान वानी जैसा बनो

पाकिस्तान में जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद की रैली में दाऊद इब्राहिम के समर्थन में नारे लगे हैं. अंग्रेजी अखबार टाइइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार इस रैली का एक विडियो आया है.

Jamat-ud-Dawad, Burhan Wani, Hafiz Saeed, Dawood jihad, Hizbul, Terrorist, Dawood Ibrahim, Burhan Wani, jammu kashmir violence
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2017 08:03:03 IST
नई दिल्ली : पाकिस्तान में जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद की रैली में दाऊद इब्राहिम के समर्थन में नारे लगे हैं.  इस रैली का एक वीडियो  भी सामने आया है.
यह वीडियो 5 फरवरी का है, जिसे पाकिस्तान में ‘कश्मीर डे’ मनाए जाने के दौरान शूट किया गया था. इस वीडियो से भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सकते मे हैं.
विडियो में हाफिस सईद का बेटा दाऊद के समर्थन में नारे लगा रहा है. वह दाऊद का नाम लेकर भीड़ को उकसा रहा है. जांच एजेंसियां वीडियो की जांच कर रही हैं.
 
 
बता दें कि दाऊद इब्राहिम भगोड़ा है. वह 1993 में मुंबई धमाकों के बाद देश छोड़कर भाग गया था. लंबे समय से भारत को उसकी तलाश है.
ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने सीधे-सीधे भारतीय अंडरवर्ल्ड डॉन का जिक्र किया है.
वीडियो में हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद भीड़ में भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने का ऐलान कर रहा है. वह भीड़ से पूछता है कि क्या उन्हें बुरहान वानी बनना है तो भीड कहती है हां.
इसके बाद वह दाऊद इब्राहिम और बुरहान वानी का नाम लेकर भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए कहता दिखाई दे रहा है.
 

 

Tags