Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ओबामा ने नहीं कराई थी ट्रंप की फोन टैपिंग – FBI चीफ

ओबामा ने नहीं कराई थी ट्रंप की फोन टैपिंग – FBI चीफ

अमेरिका की शीर्ष ख़ुफ़िया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (FBI) ने फोन टैपिंग मामले में ओबामा सरकार को क्लीन चिट दे दी है. एफबीआई प्रमुख ने कहा है कि ओबामा ने ट्रंप की जासूसी की इसके कोई सबूत नहीं हैं.

Donald Trump, Phone Tapping, FBI, Obama, Trump Tower, US President
inkhbar News
  • Last Updated: March 21, 2017 02:14:12 IST
वॉशिंगटन : अमेरिका की शीर्ष ख़ुफ़िया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (FBI) ने फोन टैपिंग मामले में ओबामा सरकार को क्लीन चिट दे दी है. एफबीआई प्रमुख ने कहा है कि ओबामा ने ट्रंप की जासूसी की इसके कोई सबूत नहीं हैं.
 
एफबीआई प्रमुख जेम्स कोमे और राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के निदेशक एडमिरल माइकल रोजर्स ने कहा कि ट्रंप के इस दावे को लेकर किसी तरह के कोई सबूत नहीं मिले हैं.  उन्होंने कहा एफबीआई इस मामले को पूरी सतर्कता से देख रही है
 
खुफिया अधिकारियों ने डोनाल्ड ट्रंप के पिछले साल चुनाव के दौरान तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के आदेश पर न्यूयॉर्क स्थित ट्रंप टावर में फोन टैपिंग के आरोप को खारिज कर दिया.
 
ट्रंप ने चार मार्च को ट्वीट किया था कि ओबामा ने उनके फोन टैप कराए थे. ट्रंप के इस आरोप के बाद अमेरिका में बहुत हल्ला मचा था. FBI कोे ओबामा को क्लिन चिट देने से ट्रंप को बड़ा झटका लगा है.
 
 

 

Tags