Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद 90 दिन अभी और रहेगा नजरबंद

मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद 90 दिन अभी और रहेगा नजरबंद

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद की तीन महीने की नजरबंदी अवधि समाप्त होने के बाद पाकिस्तान सरकार ने उसे 90 दिन और नजरबंद रखने का फैसला किया है. बता दें कि हाफिज सईद पिछले तीन महीने से अपने घर में नजरबंद है और रविवार रात को 90 दिनों की उसकी हाउस अरेस्ट की अवधि खत्म हो रही थी.

Hafiz Saeed, Mumbai attack, jud chief House arrest, Jamaat ud Dawah, Terror organisation, Pakistan, America, High Court, World News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: April 30, 2017 14:38:54 IST

नई दिल्ली: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद की तीन महीने की नजरबंदी अवधि समाप्त होने के बाद पाकिस्तान सरकार ने उसे 90 दिन और नजरबंद रखने का फैसला किया है. बता दें कि हाफिज सईद पिछले तीन महीने से अपने घर में नजरबंद है और रविवार रात को 90 दिनों की उसकी हाउस अरेस्ट की अवधि खत्म हो रही थी.

सूत्रों की मानें, तो पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने रविवार को देश के एंटी टेररिज्म एक्ट के तहत हफिज सईद और उसके 4 अन्य सहयोगियों के हाउस अरेस्ट की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया. पंजाब सरकार के गृहमंत्रालय के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि इस बारे में जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
 
बता दें कि कि हाफिज सईद के साथ-साथ प्रो मलिक जफर इकबाल, अब्दुर रहमान आबिद, काजी काशिफ हुसैन और अब्दुल्लाह उबैद की हाउस अरेस्ट अवधि 90 दिनों तक बढ़ा दी गई है. बता दें कि ये फैसला आंतिरक मंत्री चौधरी ने निसार एक मीटिंग के बाद लिया है. 
 
बता दें कि पाकिस्तान पर अमेरिका के बढ़ते दवाब पर पिछले 30 जनवरी को पाकिस्तान सरकार ने लाहौर हाई कोर्ट में माना था कि हाफिज सईद और उनके चार अन्य सहयोगी आतंकी है. और हाफिज सईद आतंकी गतिविधियों से जुड़ा है. जिसके बाद से इन सभी को नजरबंद कर दिया गया था. 
 
गौरतलब है कि हाफिज सईद मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है और उसे 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद भी हाउस अरेस्ट में रखा गया था और 2009 में एक कोर्ट के आदेश के बाद वह छूटा था. खास बात ये है कि आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के कारण उस पर एक करोड़ डॉलर का इनाम भी रखा है.
 

Tags