Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • बच्चों में तेजी से बढ़ रहा है ब्लू व्हेल ऑनलाइन सूसाइड गेम’ का क्रेज, पेरेंट्स रहें सावधान

बच्चों में तेजी से बढ़ रहा है ब्लू व्हेल ऑनलाइन सूसाइड गेम’ का क्रेज, पेरेंट्स रहें सावधान

आपने ब्लू बकेट चैलेंज के बारे में सुना होगा जिसमें बर्फ के पानी से भरी बाल्टी खुद पर डालनी होती थी और तीन लोगों को ऐसा करने के लिए नॉमीनेट करना होता था. स्मार्टफोन की दुनिया में ऑनलाइन गेम जीवन का हिस्सा बनते जा रहे हैं.

Blue Whale online suicide, Suicide Challenge, Application Based Game, Teenage Deaths, Online Websites
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2017 16:13:03 IST
 
नई दिल्ली: आपने ब्लू बकेट चैलेंज के बारे में सुना होगा जिसमें बर्फ के पानी से भरी बाल्टी खुद पर डालनी होती थी और तीन लोगों को ऐसा करने के लिए नॉमीनेट करना होता था. स्मार्टफोन की दुनिया में ऑनलाइन गेम जीवन का हिस्सा बनते जा रहे हैं. शायद आपके फोन में भी कैंडी क्रश या पोकेमॉन गो जैसी गेम हो जिसे आप खाली वक्त में खेलना पसंद करते हों. लेकिन कुछ देशों में ऑनलाइन गेम खतरनाक रूप लेता जा रहा है. इसी तरह का एक गेम है ब्लू व्हेल जिसकी वजह से लंदन में कई बच्चों की जान जा चुकी है. 
 
ये बिलकुल भी मजाक नहीं है, इस गेम के फाइनल स्टेज पर बच्चों से आत्महत्या करने के लिए कहा जाता है. एपलिकेशन पर आधारित इस गेम की वजह से यूके के करीब 100 बच्चे आत्महत्या कर चुके हैं. अब लोगों को व्हाट्सएप के जरिए जानकारी देने की कोशिश की जा रही है कि अगर आपका बच्चा भी इस गेम को खेल रहा है तो उसे ऐसा करने से रोकें. इस गेम में 50 राउंड हैं और आखिरी राउंड में आपसे कहा जाता है कि आप आत्महत्या कर लें.
 
इस गेम के बारे में कई स्कूलों में वार्निंग दी जा रही है. बच्चों के माता-पिता को समझाया जा रहा है. यूके मीडिया के मुताबिक भूतिया फिल्मों को देखकर कुछ लोगों ने इस गेम को शुरू किया था जिसमें अपने शरीर पर कट लगाना था और इसकी फाइनल स्टेज सुसाइड थी. इस बेवकूफाना हरकत को करने के बाद सबूत के तौर पर उसकी पिक्चर भी शेयर करनी होती थी. भारत में अभी तक इस तरह की गेम नहीं आई है फिर भी ऑनलाइन ने दुनिया को बहुत छोटा कर दिया है इसलिए आप भी ऐसी किसी भी गेम से सावधान रहें. 
 
 

Tags