Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • चीन में वीडियो देखने पर ही भारतीय को कर लिया अरेस्ट

चीन में वीडियो देखने पर ही भारतीय को कर लिया अरेस्ट

पेइचिंग. चीनी अधिकारियों ने आतंकी समूह से रिश्ते रखने के आरोप में जिन लोगों को अरेस्ट किया है उनमें एक भारतीय भी है. भारतीय पर आरोप है कि वह होटेल रूम में एक प्रतिबंधित ग्रुप का प्रॉपेगैंडा विडियो देख रहा था. दक्षिण अफ्रीका की चैरिटी, गिफ्ट ऑफ द गिवर्स फाउंडेशन ने एजेंसी को बताया है […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2015 10:19:25 IST

पेइचिंग. चीनी अधिकारियों ने आतंकी समूह से रिश्ते रखने के आरोप में जिन लोगों को अरेस्ट किया है उनमें एक भारतीय भी है. भारतीय पर आरोप है कि वह होटेल रूम में एक प्रतिबंधित ग्रुप का प्रॉपेगैंडा विडियो देख रहा था.

दक्षिण अफ्रीका की चैरिटी, गिफ्ट ऑफ द गिवर्स फाउंडेशन ने एजेंसी को बताया है कि चीनी अधिकारियों के मुताबिक पर्यटकों का ये दल अपने होटल के कमरे में एक प्रतिबंधित गुट के सनसनीखेज़ वीडियो देखता हुआ पाया गया था.

हालांकि गिरफ्तार किए गए 20 लोगों पर  चैरिटी, गिफ्ट ऑफ द गिवर्स ने सफाई देते हुए कहा है कि उनका किसी आतंकीवादी गुट से कोई संबंध नहीं है.

 

Tags