Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • PoK के छात्र बोले, हमें चाहिए ‘पाकिस्तान से आजादी’

PoK के छात्र बोले, हमें चाहिए ‘पाकिस्तान से आजादी’

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में एक बार फिर पाकिस्तान से आजादी के नारे लगे हैं. इस बारे ये नारे हजीरा स्थित डिग्री कॉलेज में छात्रों ने लगाए. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Muzaffarabad, LOC, PoK Students, POK, Hajira Degree College, pakistan, ISI, Pakistani Goveenrnent, Terrorist, Pakistani army, Jammu and Kashmir
inkhbar News
  • Last Updated: May 6, 2017 12:36:23 IST
मुजफ्फराबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में एक बार फिर पाकिस्तान से आजादी के नारे लगे हैं. इस बारे ये नारे हजीरा स्थित डिग्री कॉलेज में छात्रों ने लगाए.  प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यहां के छात्रों ने पाकिस्तान पर आरोप लगाए कि नवाज सरकार और ISI यहां की मासूम जनता पर अत्याचार कर रही है. 
 
 
डिग्री कॉलेज के छात्र कह रहे हैं कि पाकिस्तान से आजादी हमारा हक है और हम हर हाल में इसको हासिल करके रहेंगे. यह विरोध प्रदर्शन पाकिस्तान की ओर से पीओके के लोगों पर ढहाए जा रहे जुल्म के खिलाफ गुस्सा है. पाकिस्तानी सेना और आईएसआई इस इलाके में लोगों पर अत्याचार कर रही है. उन्हें जबरन आतंक के रास्ते पर भेजती है.

 
‘महिलाओं पर जुर्म करती है पाक सेना’
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि पाकिस्तान की सेना और आईएसआई पीओके के महिलाओं पर अत्याचार करती है और नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को बुरी तरह प्रताड़ित करती है. यहां के सारे निर्णय आईएसआई ही करती है. स्थानीय युवकों का कहना है कि  जो जिहाद में शामिल नहीं होते उसे आईएसआई उठाकर ले जाती है. पाकिस्तान की सरकार उनके साथ भेदभाव करती है और उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दी जादी हैं.
 
 
बेनकाब हुआ पाकिस्तान
बता दें कि पाक अधिकृत कश्मीर में लंबे समय से विरोध की आवाजें उठती रही हैं. इसके अलावा गिलगित-बालिस्तान और सिंध प्रांत में भी पाकिस्तान के खिलाफ स्थानीय लोग अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं. वहीं पाकिस्तान इन आवाजों को दबाने की भरसक कोशिश करता रहा है. 
 
 
एक तरफ पाकिस्तान कश्मीर में अलगावादियों को शह देता है, सीमा पार से आतंकियों की खेप भेजता है और भारत पर लोगों की भावनाओं को दबाने का आरोप लगाता है, दूसरी तरफ PoK के लोगों  की आवाज को खामोश करने की साजिश रचता है. अब PoK के लोग पाकिस्तान की साजिश के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं.

Tags