Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • यूएन में पाक का नया दाव, भारत पर लगाया कश्मीर बहुसंख्यकों को अल्पसंख्यक में बदलने का आरोप

यूएन में पाक का नया दाव, भारत पर लगाया कश्मीर बहुसंख्यकों को अल्पसंख्यक में बदलने का आरोप

पाकिस्तान कुलभूलष जाधव मामले में अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट के फैसले के बाद बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के सामने कश्मीर को लेकर एक बार फिर रोना रोया है

Pakistan, Kashmir issue,India, UN,Sartaj Aziz, hindi news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: May 14, 2017 13:52:06 IST
नई दिल्ली: पाकिस्तान कुलभूलष जाधव मामले में अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट के फैसले के बाद बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के सामने कश्मीर को लेकर एक बार फिर रोना रोया है. पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत कश्मीर में बहुसंख्यक को अल्पसंख्यक में बदलने की कोशिश कर रहा है.
 
बताया जा रहा है कि नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने संयुक्त राष्ट्र को खत खिलकर अपना पक्ष रखा है. पाकिस्तान ने अपना दावा पेश करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रशासित प्रस्तावित जनम संग्रह को प्रभावित करने के लिए भारत नए तरीके का सहारा ले रहा है.
 
 
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने कश्मीरी पंडितो व पश्चिमी पाकिस्तानी शरणार्थियों के मसले पर भी शिकायत की है. पाकिस्तान ने कहा कि भारत अलग से टाउनशिप बनाकर उन्हें बसाने की कोशिश कर रहा है.
 
पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत
बता दें कि पाकिस्तान कश्मीर में हस्तक्षेप को लेकर संयुक्त राष्ट्र से पहले भी आग्रह करता आया है. लेकिन इस बार पाकिस्तान ने नया हतकंडा अपनाते हुए भारत पर कश्मीर में बाहरी लोगों को भी स्थाई आवास प्रमाण पत्र देने का आरोप भी लगाया है. सरताज ने यूएन से कहा कि सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को लागू नहीं करने ने कश्मीर में बड़ी समस्या का समाना कर रहा है.

Tags