Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर पर आलोचक ने नोट उड़ाए

फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर पर आलोचक ने नोट उड़ाए

ज्यूरिख. फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष सेप ब्लाटर पर सोमवार को इंग्लैंड के हास्य कलाकार ने नकली नोट बरसाए. इंग्लिश कॉमेडियन सिमोन ब्रॉडकिन दरवाजा फांदकर ब्लाटर के संवाददाता सम्मेलन में घुस गए और अपने कार्यालय में बैठे ब्लाटर पर नकली नोटों की बरसात कर दी. ब्रॉडकिन अपनी निभाई गई एक भूमिका के नाम ली नेल्सन के नाम से काफी मशहूर हैं.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 20, 2015 15:40:29 IST

ज्यूरिख. फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के अध्यक्ष सेप ब्लाटर पर सोमवार को इंग्लैंड के हास्य कलाकार ने नकली नोट बरसाए. इंग्लिश कॉमेडियन सिमोन ब्रॉडकिन दरवाजा फांदकर ब्लाटर के संवाददाता सम्मेलन में घुस गए और अपने कार्यालय में बैठे ब्लाटर पर नकली नोटों की बरसात कर दी. ब्रॉडकिन अपनी निभाई गई एक भूमिका के नाम ली नेल्सन के नाम से काफी मशहूर हैं.

समाचार पत्र डेली मेल के वेब पोर्टल पर प्रसारित रपट के अनुसार ब्रॉडकिन ने ब्लाटर पर नोटों की बरसात करते हुए कहा,  ‘यह उत्तर कोरिया विश्व कप-2026 के लिए है.’ ब्लाटर पर नोटों की बरसात करने के बाद ब्रॉडकिन पत्रकारों की ओर कुछ कहने के लिए बढ़े, लेकिन ब्लाटर के इशारे पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वहां से हटा दिया. ब्लाटर ने बाद में कहा कि वह फीफा के आगामी अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में नहीं खड़े होंगे.

ब्रॉडकिन को वहां से हटाए जाने के बाद ब्लाटर भी कमरे से निकल गए और कुछ ही देर में वापस आकर कहा,  ‘इसका फुटबाल से कोई लेना-देना नहीं है. मैंने अपनी दिवंगत मां को याद किया और उन्होंने कहा कि ‘चिंता मत करो’, यह अज्ञानता वश किया गया है.’

26 फरवरी को होगा फीफा अध्यक्ष का चुनाव

विवादों में घिरी फुटबाल की वैश्विक संस्था अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ (फीफा) के अध्यक्ष का चुनाव अगले वर्ष 26 फरवरी को ज्यूरिख में होगा जिसमें सभी 209 सदस्य सेप ब्लाटर के उत्तराधिकारी का चुनाव करेंगे. फीफा की कार्यकारी समिति की सोमवार को हुई बैठक में फैसला किया गया कि अध्यक्ष का चुनाव 26 फरवरी को होगा. 

Tags