Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • फिलीपींस : मनीला के कैसीनो में नकाबपोश ने की गोलीबारी, 34 की मौत

फिलीपींस : मनीला के कैसीनो में नकाबपोश ने की गोलीबारी, 34 की मौत

फिलीपींस की राजधानी में फायरिंग और धमाका होने की बड़ी खबर सामने आई है, चेहरे पर मास्क पहने एक शख्स कैसीनो में आया और उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, इस हमले में कई लोग की जान चली गई.

Philippines, Manila, Firing, Casino Complex, Resort World Manila, ISIS, World news, Latest news
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2017 06:05:28 IST
मनीला : फिलीपींस की राजधानी में फायरिंग और धमाका होने की बड़ी खबर सामने आई है, चेहरे पर मास्क पहने एक शख्स कैसीनो में आया और उसने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, इस हमले में कई लोग की जान चली गई.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी चोरी के मकससद से आया था लेकिन फायरिंग करने की वजह से कैसीनो में आग लग गई. आग लगने के कारण कई लोगों की मौत तो दम घुटने के वजह से हो गई. न्यूज एजेंसी एएफपी ने बताया कि आईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमले में 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 
 
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हमले के बाद पुलिस ने कैसीनो के पास सुरक्षा बढ़ा दी है. हमले में हुए नुकसान के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. रिजॉर्ट कॉम्प्लैक्स ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि उनकी कंपनी पुलिस के साथ मिलकर सभी मेहमानों को होटल से बाहर निकालने में मदद कर रही है. 
 
उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में हम सभी से दुआओं की उम्मीद करते हैं. स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक, मरने वालों में ज्‍यादातर महिलाएं हैं, जो बाथरूम के अंदर मृत पाई गई हैं. बता दें कि हमलावर ने खुद को उड़ा लिया जिस कारण उसका शव इतना जल गया कि शव की पहचान कर पाना भी मुश्किल है, शव के पास से एक मशीन गन और पिस्‍टल भी बरामद हुई है.

Tags