Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • आयरलैंड के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री होंगे भारतीय मूल के लियो वराडकर

आयरलैंड के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री होंगे भारतीय मूल के लियो वराडकर

भारतीय मूल के डॉक्टर लियो वराडकर ने इतिहास रच दिया है. वह आयरलैंड के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री बन गए हैं. शुक्रवार को 38 साल के वराडकर ने हाउसिंग मिनिस्टर साइमन कोवेनी को हराया और दुनिया में अब तक के सबसे कम उम्र के पीएम का तमगा भी हासिल कर लिया.

Indian-origin Varadkar, Leo Varadkar, Irish minister of Indian-origin, gay Irish minister, Gay PM, Prime Minister, India, Europe News, World News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2017 06:45:35 IST
डबलिन : भारतीय मूल के डॉक्टर लियो वराडकर ने इतिहास रच दिया है. वह आयरलैंड के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री बन गए हैं. शुक्रवार को 38 साल के वराडकर ने हाउसिंग मिनिस्टर साइमन कोवेनी को हराया और दुनिया में अब तक के सबसे कम उम्र के पीएम का तमगा भी हासिल कर लिया.
 
वराडकर को जहां 60 फीसदी वोट मिले थे तो वहीं कोवेनी को 40 फीसदी. लियो को सत्ताधारी गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी फ़ाइन गेल का नेता चुना गया है. वराडकर इस साल के अंत में पीएम पद की शपथ लेंगे. पहले समलैंगिक पीएम के साथ ही लियो आयरलैंड के पहले एशियाई मूल के पीएम भी बनेंगे. 
 
वराडकर ने अपने समलैंगिक होने की बात साल 2015 में सार्वजनिक रूप से कबूल की थी. आयरलैंड में साल 1993 तक समलैंगिकता को अपराध माना जाता था. यूरोप के सबसे रूढ़ीवादी देश कहे जाने वाले आयरलैंड को वराडकर के रूप में एक उदारवादी नेता मिला है.
 
वराडकर की बहन शुभदा वराडकर ने चुनाव के नतीजे आने से पहले कहा था कि वह स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार से आते हैं, ऐसे परिवार से आते हैं जिन्होंने 1960 के दशक में अपने पंख मुंबई और आयरलैंड में फैलाए थे.
 
बता दें कि लियो के पिता डॉक्टर हैं और उन्होंने मरियम नाम की नर्स से शादी की थी, जो आयरलैंड की थीं. वराडकर भी खुद एक डॉक्टर हैं. उनका परिवार समय समय पर मुंबई आता रहता है और पैतृक गांव भी जाया करता है. वराडकर ने इंटर्नशिप KEM अस्पताल से की थी.

Tags