Inkhabar

नाइजीरिया में कमजोर पड़ा बोको हराम: UN

संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि आतंकवादी संगठन बोको हराम नाइजीरिया में चुनाव को प्रभावित नहीं कर पाया है और क्षेत्रीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई के कारण इलाके से इसका नियंत्रण कम हुआ है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2015 04:16:42 IST

जेनेवा. संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि आतंकवादी संगठन बोको हराम नाइजीरिया में चुनाव को प्रभावित नहीं कर पाया है और क्षेत्रीय सुरक्षा बलों की कार्रवाई के कारण इलाके से इसका नियंत्रण कम हुआ है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा परिषद में ‘आतंकवाद से अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को खतरा’ विषय पर चर्चा के दौरान संयुक्त राष्ट्र के पश्चिमी अफ्रीकी कार्यालय के प्रमुख मोहम्मद इब्न चाम्बस ने कहा कि बोको हराम कमजोर पड़ रहा है, लेकिन अब भी हिंसक कृत्य कर रहा है.

नाइजीरिया में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को मतदान हुआ, जिसमें 5.6 करोड़ मतदाताओं ने राष्ट्रपति के चुनाव के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यहां शांतिपूर्ण चुनाव के लिए चुनाव की तारीख छह सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई थी, ताकि इस अवधि में सरकारी सुरक्षाकर्मी बोको हराम के कब्जे वाले इलाकों को अपने नियंत्रण में ले सकें.

IANS

Tags