Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के बाद पीएम मोदी नीदरलैंड के लिए रवाना

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के बाद पीएम मोदी नीदरलैंड के लिए रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की विदेश यात्रा के अंतिम चरण में आज सुबह अमेरिका से नीदरलैंड के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी ने कल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी. जिसके बाद दोनों देशों ने साझा बयान जारी करते हुए आतंकवाद के खात्मे पर खासा जोर दिया था.

PM Modi, USA, Netherlands, Donald Trump, Narendra Modi, Global terrorist, Kashmir, Cross Border Terrorism, Trump Meeting, PM Modi America Tour, India-US Relations, America, Washington DC, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2017 03:42:40 IST
वॉशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की विदेश यात्रा के अंतिम चरण में आज सुबह अमेरिका से नीदरलैंड के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी ने कल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी. जिसके बाद दोनों देशों ने साझा बयान जारी करते हुए आतंकवाद के खात्मे पर खासा जोर दिया था.
 
पीएम मोदी नीदरलैंड पहुंचकर प्रधानमंत्री मार्क रूटे के साथ वार्ता करेंगे. पीएम मोदी दोनों देशों के बीच इकोनॉमिक रिलेशन को बढ़ावा देने पर फोकस कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी नीदरलैंड में वहां के राजा विलेम अलेक्जेंडर और रानी मैक्सिमा से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि भारत और नीदरलैंड दोनों ही दोनों देशों के बीच कूटनीतिक रिश्तों के 70 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं.
 
पीएम मोदी भारतीय समयानुसार सोमवार की रात 1.10 मिनट पर व्हाइट हाऊस पहुंचे थे. जहां डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया था. व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं की प्रतिनिधिमंडल स्तर के साथ बातचीत हुई.
 
साझा बयान में ट्रंप ने क्या कहा ?
साझा बयान जारी करते हुए ट्रंप ने भारत को अतुलनीय देश बताया. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत का सच्चा दोस्त है. सोशल मीडिया पर मैं और पीएम मोदी वर्ल्ड लीडर है. आज के दौर में भारत की अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से बढ़ रही है. मैं मोदी को अमेरिका के साथ कारोबार बढ़ाने के लिए अपील करता हूं.
 
ट्रंप ने कहा आतंकवाद से दोनों देश लड़ाई लड़ रहे हैं. हम आतंकी संगठन आईएसआईएस को खत्म कर देंगे. हम पूरी दुनिया से इस्लामिक आतंकवाद खत्म करके रहेंगे. ट्रंप ने अफगानिस्तान के अंदर भारत की भूमिका को सराहा, साथ ही पीएम मोदी धन्यवाद भी किया.
 
साझा बयान में PM मोदी ने क्या कहा ?
पीएम मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति ट्रंप और पत्नी का हृदय से स्वागत के लिए आभारी हूं. मैं भारत में ट्रंप की बेटी का स्वागत करने का उत्सुक हूं. मेरा दौरा दोनों देशों के सहयोग के अध्याय के लिए अहम होगा. आतंकवाद और चरमपंथ हमारी बातचीत का सबसे अहम मुद्दा रहा. आतंक से और आतंकियों को पनाह देने वालों के साथ दोनों देशों को लड़ना होगा. आतंकवाद के खिलाफ दोनों देश आपस में सूचनाएं आदान-प्रदान करेंगे. 
 
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा न्यू इंडिया और अमेरिका का ग्रेट अमेरिका का नया आयाम बनेगा. एक मजबूत सफल अमेरिका में भारत का ही हित है. भारत और अमेरिका ग्लोबल इंजन ऑफ ग्रोथ हैं. अफगानिस्ता में बढ़ती अस्थिरता गंभीर बात है. अफगानिस्तान को लेकर अमेरिका के साथ भारत संपर्क में रहेगा. हम अफगानिस्तान में शांति चाहते हैं. पीएम मोदी ने ट्रंप को सहपरिवार भारत आने का न्योता दिया. साथ ही कहा, ‘मेरे साथ इतना किमती वक्त बिताने के लिए ट्रंप का शुक्रिया.’

Tags