Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पर्यावरण संरक्षण को लेकर फ्रांस का सराहनीय पहल, 2040 तक बंद होगी पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की सेल

पर्यावरण संरक्षण को लेकर फ्रांस का सराहनीय पहल, 2040 तक बंद होगी पेट्रोल-डीजल गाड़ियों की सेल

फ्रांस पेरिस जलवायु समझौते के तहत अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना के रूप में 2040 तक पूरी तरह से पेट्रोल और डीजल वाहनों की बिक्री बंद कर देगा.

Petrol vehicles, Diesel vehicles, Citroen, ecology minister, European Environment Agency, France, Nicolas Hulot, Paris climate agreement, Peugeot, Renault, World News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2017 12:32:27 IST
पेरिस : फ्रांस पेरिस जलवायु समझौते के तहत अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना के रूप में 2040 तक पूरी तरह से पेट्रोल और डीजल वाहनों की बिक्री बंद कर देगा. 
 
फ्रांस के न्यू इकोलॉजी मिनिस्टर निकोलस हुलोट ने गुरुवार को जलवायु योजना की घोषणा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम इस बात की घोषणा कर रहे हैं कि साल तक हम देश में पेट्रोल और डीजल गाड़ियों की बिक्री पूरी तरह से बंद कर देंगे.
 
निकोलस हुलोट ने स्वीकार किया कि लक्ष्य पाना मुश्किल जरूर होगा, खास तौर पर ऑटो बनाने वाली कंपनियों के लिए. मगर फ्रांस का कार उद्योग काफी सक्षम है जो इस मुव को अच्छी तरह से संभाल लेंगे. 
 
उन्होंने कहा कि ये लक्ष्य स्थानीय कार निर्माताओं पर भारी बोझ बनेगा. बता दें कि पीएसए प्यूजो (Peugeot) और सिट्रोन (Citroen) कारों के बनाने वाली कंपनी फ्रांस के ऑटोमोबाइल रेनॉल्ट और पीएसे दोनों ही आंशिक रूप से राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी हैं.
 

Tags