Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पोलैंड की फर्स्ट लेडी ने अंजाने में ट्रंप को ऐसे चकमा दिया कि वो भौंचक्के रह गए, वीडियो वायरल

पोलैंड की फर्स्ट लेडी ने अंजाने में ट्रंप को ऐसे चकमा दिया कि वो भौंचक्के रह गए, वीडियो वायरल

दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिकी के राष्ट्रपति और पोलैंड की फर्स्ट लेडी के साथ हाथ मिलाने का ये वीडियो हुआ वायरल

Donald Trump, US president, handshake, Poland, Andrzej Duja, Melania Trump, US President Donald Trump, viral video, Kornhauser Duda, World News, hindi news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2017 14:23:39 IST

वाशिंगटन: दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिकी के राष्ट्रपति के साथ बड़ा ही अजीब वाकया हुआ. जब से राष्ट्रपति बने हैं तब से वह अपने हाथ मिलाने के अंदाज को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. इस बार भी वो हाथ मिलाने को लेकर ही चर्चा में हैं लेकिन इस बार की परिस्थिति थोड़ी अलग है. दरअसल हाल ही में पोलैंड दौरे पर गए डोनाल्ड ट्रंप को एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो पोलैंड से रवाना होते समय का बताया जा रहा है जब मीडिया के सामने वहां के राष्ट्रपति एंड्रेज डूजा व फर्स्ट लेडी से ट्रंप मिल रहे थे. ट्रंप के साथ ही उनकी पत्नी मेलानिया भी खड़ी थी.

राष्ट्रपति डूडा से हाथ मिलाने के बाद ट्रंप ने जैसे ही पोलैंड की फर्स्ट लेडी अगाता डूडा की ओर हाथ बढ़ाया, अगाता ने ध्यान नहीं दिया और वे सीधी मेलानिया की ओर बढ़ गई और उनसे हाथ भी मिलाईं. ट्रंप अपना हाथ आगे बढ़ा लिए थे इसलिए वो अगाता डूडा को घूरते हुए नजर आए. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पोलैंड के राष्ट्रपति की ओर से सफाई भी दी गई कि फर्स्ट लेडी ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया था.

 

Tags