Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पहाड़ की चोटी पर योग और सुंदरता का अद्भुत नजारा दिखा रही हैं ये ब्यूटी क्वीन योग मास्टर

पहाड़ की चोटी पर योग और सुंदरता का अद्भुत नजारा दिखा रही हैं ये ब्यूटी क्वीन योग मास्टर

बीते 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस था. इस दौरान देश के अलग-अलग कोने से योग की खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिली. इस बार चीन के योगा मास्टर की ऐसी तस्वीरें आईं हैं, जो न सिर्फ देखने में खूबसूरत है, बल्कि वो कई तरह के इम्प्रेसिव पोज में योग को करती दिख रही हैं.

Yoga, Yoga Trainer, Master, Beautiful, Beautiful View, Pose, China, World News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 9, 2017 16:45:45 IST
नई दिल्ली : बीते 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस था. इस दौरान देश के अलग-अलग कोने से योग की खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिली. इस बार चीन के योगा मास्टर की ऐसी तस्वीरें आईं हैं, जो न सिर्फ देखने में खूबसूरत है, बल्कि वो कई तरह के इम्प्रेसिव पोज में योग को करती दिख रही हैं.
 
Inkhabar
 
समूद्र तल से 2200 मीटर की ऊंचाई पर हेनान की चोटियों पर चीन की योगा टीचर मिया ने योग किया. खास बात ये है कि इन योग के पोज को देखकर आपके मुंह से भी ‘वाह’ शब्द निकल आएगा.
 
Inkhabar 
शुक्रवार यानी कि 7 जुलाई को हेनान प्रांत में लियोयांग शहर के एक पवित्र स्थल के नजदीक सूर्यास्त के समय इस योग टीचर ने योग का खूबसूरत प्रदर्शन किया. 
 
Inkhabar
 
सच कहूं तो जितनी खूबसूरत ये योगा टीचर हैं उससे कई गुना अधिक खूबसूरत इनके योगो पोज. 
 
 

Tags