Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पनामागेट मामले में नवाज शरीफ के भविष्य पर संकट, आज पाक SC सुनाएगा फैसला

पनामागेट मामले में नवाज शरीफ के भविष्य पर संकट, आज पाक SC सुनाएगा फैसला

आज पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की किस्मत का फैसला होना है, पनामागेट मामले के अंतर्गत बेनामी संपत्ति जमा करने के आरोप में नवाज शरीफ फंसे हैं.

Nawaz Sharif, Panama paper case, Pakistan Supreme Court, Panama Papers verdict, Pakistan, World News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2017 03:51:30 IST
इस्लामाबाद : आज पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की किस्मत का फैसला होना है, पनामागेट मामले के अंतर्गत बेनामी संपत्ति जमा करने के आरोप में नवाज शरीफ फंसे हैं. नवाज शरीफ और उनके परिवार के लिए अहम दिन है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट आज करीब साढ़े ग्यारह बजे अपना फैसला सुनाएगा.
 
क्या है मामला
 
नवाज शरीफ पर प्रधानमंत्री पद पर कार्यरत होने के दौरान धनशोधन के जरिए लंदन में संपत्ति बनाने का आरोप है और ये बात पिछले साल हुए पनामा पेपर लीक मामले में सामने आई थी. 
 
नवाज शरीफ के खिलाफ आरोप सही साबित होते हैं और अगर वह काले धन को सफेद बनाने के मामले में कोर्ट के फैसले में दोषी ठहराए जाते हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य ठहराए जाने की आशंका है. बता दें कि अब तक उन्होंने तीन बार प्रधानमंत्री बनकर रिकॉर्ड बनाया है.
 
सुप्रीम कोर्ट ने विदेशों में बेनामी संपत्ति की जांच के लिए संयुक्त जांच दल (JIT) का गठन किया था, 10 जुलाई को JIT ने कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. रिपोर्ट में नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मुकदमा दायर करने का भी सुझाव दिया गया है.  पांच न्यायाधीशों इस मामले में अपना फैसला सुनाएगे, इनमें जस्टिस एजाज हसन, जस्टिस एजाज अफजल, जस्टिस सईद शेख, जस्टिस आसिफ सईद खोसा और जस्टिस गुलजार अहमद शामिल हैं.

 

Tags