Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ‘यमन के हालात को शिया-सुन्नी संघर्ष में नहीं बदलने देंगे’

‘यमन के हालात को शिया-सुन्नी संघर्ष में नहीं बदलने देंगे’

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मंगलवार को कहा कि यमन के मौजूदा हालात को अरब और ईरान के बीच एक खुले संघर्ष के रूप में बदलने की अनुमति मॉस्को नहीं देगा. रूसी समाचार एजेंसी 'तास' के अनुसार, लावरोव ने कहा, "इस हालात को सुन्नी-शिया संघर्ष में न बदलने दिया जाए."

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2015 14:16:49 IST

मॉस्को. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने मंगलवार को कहा कि यमन के मौजूदा हालात को अरब और ईरान के बीच एक खुले संघर्ष के रूप में बदलने की अनुमति मॉस्को नहीं देगा. रूसी समाचार एजेंसी ‘तास’ के अनुसार, लावरोव ने कहा, “इस हालात को सुन्नी-शिया संघर्ष में न बदलने दिया जाए.”

लावरोव ने कहा, “हम अरब स्प्रिंग के बाद से इस्लाम के भीतर इस तरह के विभाजन के गंभीर खतरे के बारे में चेतावनी दे रहे हैं. हमारी बात नहीं सुनी गई और यदि शायद सुनी भी गई तो उस पर ध्यान नहीं दिया गया. हम इस स्थिति को अरब और ईरान के बीच खुले संघर्ष के रूप में बदलने की अनुमति नहीं दे सकते.”

IANS

Tags