Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • डोकलाम विवाद पर फिर बोला चीन- सेना हटाए भारत, नहीं तो 2 हफ्तों के अंदर हो जाएगा हमला

डोकलाम विवाद पर फिर बोला चीन- सेना हटाए भारत, नहीं तो 2 हफ्तों के अंदर हो जाएगा हमला

डोकलाम विवाद पर भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दोनों देशों की सेनाएं डोकलाम में आमने-सामने हैं. डोकलाम विवाद पर पिछले 24 घंटों में चीन ने भारत के खिलाफ कई टिप्पणियां की है. आज एक बार फिर चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भारत को चेतावनी देते हुए लेख लिखा है.

Doklam, China, xi jinping, Sushma Swaraj, Rajya Sabha, Sikkim border standoff, Chinese soldiers, India, Chinese Army, Indian Army, global times, chinese newspaper, Chinese President, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2017 06:40:14 IST
बीजिंग : डोकलाम विवाद पर भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. दोनों देशों की सेनाएं डोकलाम में आमने-सामने हैं. डोकलाम विवाद पर पिछले 24 घंटों में चीन ने भारत के खिलाफ कई टिप्पणियां की है. आज एक बार फिर चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भारत को चेतावनी देते हुए लेख लिखा है.
 
अखबार ने चीनी सैन्य विशेषज्ञों के हवाले से लिखा है कि भारत डोकलाम से अपने सेना हटा ले, नहीं तो दो हफ्तों के अंदर ही चीन हमला कर देगा. भारत जहां डोकलाम विवाद पर शांति का रास्ता अपनाने की बात कर रहा है तो वहीं चीन लगातार धमकियां दे रहा है.
 
चीन के ग्लोबल टाइम्स में लिखा है कि अगर भारत की नरेंद्र मोदी सरकार अपने अड़ियल रवैये पर कायम रहती है तो जंग होना तय है. अखबार में लिखा है कि चीन अगर चाहे तो भारतीय सेना के ऊपर दो हफ्तों में हमला कर सकती है. अखबार में लिखा है कि मोदी सरकार भारत को जंग की ओर धकेल रही है और ऐसी स्थिति में युद्ध होना जगजाहिर है.
 
ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि मोदी सरकार अपने लोगों से झूठ बोल रही है कि भारत अब 1962 वाला भारत नहीं है, अगर मोदी सरकार सही में जंग चाहती है तो उसे लोगों को सच्चाई भी बतानी होगी. दोनों देशों की ताकतों में काफी अंतर है.
 
बता दें कि इससे पहले भी चीन सेना ने भारत को धमकी देते हुए कहा था कि वह अगर भारत सच में शांति ही चाहता है तो उन्हें अपने सैनिकों को वापल बुला लेना चाहिए. भारत को धमकाते हुए चीन ने कहा था कि अगर वह सैनिकों को वापस नहीं बुलाते तो उन्हें इसका गंभीर परिणाम भुगतना होगा.

Tags