Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • सेक्स वीडियो वायरल होने पर रोमानिया के ऑर्थोडॉक्स चर्च के बिशप ने दिया इस्तीफा

सेक्स वीडियो वायरल होने पर रोमानिया के ऑर्थोडॉक्स चर्च के बिशप ने दिया इस्तीफा

बुखारेस्ट : रोमानिया के एक चर्च के बिशप ने अपना एक सेक्स वीडियो वायरल होने पर इस्तीफा दे दिया है. वीडियो में बिशप स्कूल के एक 17 वर्षीय छात्रा के साथ आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रहे हैं. मामला सामने आने के बाद लोग चर्च से बिशप पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे हैं. […]

Romanian bishop, Church, Sex tape, Sex scandal, Sex tape video goes viral, Resigns, Disputed Video, School girl, World news, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2017 08:07:33 IST
बुखारेस्ट : रोमानिया के एक चर्च के बिशप ने अपना एक सेक्स वीडियो वायरल होने पर इस्तीफा दे दिया है. वीडियो में बिशप स्कूल के एक 17 वर्षीय छात्रा के साथ आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रहे हैं. मामला सामने आने के बाद लोग चर्च से बिशप पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे हैं.
 
चर्च की शासक संस्था ने गुरूवार और शुक्रवार को बैठक की थी. दो दिन की चर्चा के बाद बिशप ने चर्च की भलाई के लिए इस्तीफा देने का फैसला लिया. हालांकि उनका दावा है कि वे बेकसूर हैं. रोमानिया के चर्च के नेतृत्व ने एक वक्तव्य में यह जानकारी दी.
 
 
बता दें कि पूर्वी शहर हुसी के बिशप कोरनेलियु बार्लाडीनू का यह वीडियो जुलाई में वायरल हुआ था. रोमानिया में 85 फीसदी आबादी रूढ़ीवादी ईसाईयों की है और वहां इस वीडियो ने स्कैंडल खड़ा कर दिया.
 
 

Tags