Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका : छात्राओं से छेडछाड़ मामले में कोच को 105 साल जेल

अमेरिका : छात्राओं से छेडछाड़ मामले में कोच को 105 साल जेल

अदालत ने पिछले सात जून को रोनी को सात नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न का दोषी करार दिया था. पीड़ित लड़कियों की उम्र आठ से ग्यारह वर्ष थी.

School Girl Molestation case, Wines Elementary School, Ann Arbor, America, Los Angeles County in California, School coach, Ronnie Lee Roman, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: August 31, 2017 03:56:36 IST
कैलीफॉर्निया : अमेरिका के कैलीफॉर्निया में एक कोच को छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में 105 साल की सजा सुनाई गई है. पूर्व स्कूल कोच को स्कूल में हुए कार्यक्रम के बाद 7 बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में ये सजा सुनाई गई है. 44 वर्षीय पूर्व कोच रोनी ली रोमन को मंगलवार को लॉस एंजेलिस काउंटी की ऊपरी अदालत ने यह अधिकतम सजा सुनाई.
 
अदालत ने पिछले सात जून को रोनी को सात नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न का दोषी करार दिया था. पीड़ित लड़कियों की उम्र आठ से ग्यारह वर्ष थी. सरकारी वकील के अनुसार रोनी वर्ष 2002 से ही इस गंदे काम में लिप्त था.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2002 में कोरियाटाउन के काएंगा एलीमेन्ट्री स्कूल और हॉलीवुड के वाइन एलीमेंट्री में काम करने के दौरान उसने आठ से 11 साल की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की थी.
 
 
रोनी पर आरोप है कि उसने कोरियाटाउन के काहेंगा एलिमेंट्री स्कूल और हॉलीवुड के वाइन एलिमेंट्री स्कूल में कोच रहते ये अपराध किए थे. उसने छह छात्राओं का स्कूल के मैदान पर जबकि एक का उसके घर पर यौन उत्पीड़न किया था. 

Tags