Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तानी आतंकी ‘मक्की’ ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर

पाकिस्तानी आतंकी ‘मक्की’ ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर

मक्की ने कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हाफिज सईद को आतंकवादी घोषित करने और उसे नजरबंद करने के लिए प्रभावित किया, जो गलत है.

Jamaat-ud-Dawa chief, Abdul Rehman Makki, Threat against india, Jihad, Jammu Kashmir, Terrorist Attack, World news, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2017 04:38:09 IST
नई दिल्ली : जमात-उद-दावा (जेयूडी) के मुखिया और हाफिज सईद के साले अब्‍दुल रहमान मक्‍की ने एक बार फिर से भारत को धमकाते हुए जेहाद की धमकी दी है. मक्की ने जिहाद को अल्‍लाह से जोड़ते हुए भारत के खिलाफ पाकिस्‍तान के लाहौर में जहर उगला. इस दौरान मक्की ने इशारों ही इशारों में पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर भी निशाना साधा है.
 
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मक्की ने यह भी कहा कि हुक्मरानों से हमने कहा था कि हमसे पंगा न लेना, जिहाद को अल्लाह चलाता है. जो जिहाद को रोकना चाहता है अल्लाह उसको धक्का दे देता है. आज मुजाहिद खून देने के लिए खड़ा है, आजाद-ए-कश्मीर की तारीख को अंजाम तक पहुंचाने में.
 
 
इसके अलावा मक्की ने कहा कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को हाफिज सईद को आतंकवादी घोषित करने और उसे नजरबंद करने के लिए प्रभावित किया, जो गलत है. उसने कहा कि पाकिस्तान को जरूरत है कि वो इस्लाम के वर्चस्व और कश्मीर की मुक्ति के लिए काम करे और दिल्ली से दोस्ती बनाना बंद करे. उसने कहा, ‘हिंदुओं को नियंत्रण में रखा जाना चाहिए.’
 
बता दें कि अब्दुल रहमान मक्की जमात-उल-दावा का चीफ है. इससे पूर्व जमात-उल-दावा का चीफ हाफिज सईद रहा करता था. हाफिज सईद को भारत में मुंबई हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है. अब्दुल रहमान मक्की , हाफिज सईद का साला है. मक्की के सिर पर संयुक्त राष्ट्रसंघ ने बीस लाख डॉलर का इनाम रखा है.

Tags