Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • म्यांमार : सू की से मिले पीएम मोदी, रोहिंग्या मुस्लिमों पर होगी बात

म्यांमार : सू की से मिले पीएम मोदी, रोहिंग्या मुस्लिमों पर होगी बात

नेपीता : म्यांमार दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे के आज दौरे के दूसरे दिन देश की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की से मिल रहे हैं. माना जा रहा है कि सू की से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी रोहिंग्या मुस्लिमों का मुद्दा उठा सकते हैं.    पीएम मोदी की म्यांमार की यह […]

PM Modi, PM Modi meets Aung SanSuu Kyi, Myanmar State Counsellor, Aung SanSuu Kyi, Nay Pyi Taw, Rohingya Muslims, Modi in Myanmar, World news, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: September 6, 2017 03:58:04 IST
नेपीता : म्यांमार दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे के आज दौरे के दूसरे दिन देश की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की से मिल रहे हैं. माना जा रहा है कि सू की से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी रोहिंग्या मुस्लिमों का मुद्दा उठा सकते हैं. 
 
पीएम मोदी की म्यांमार की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है. उन्होंने म्यांमार के राष्ट्रपति यू थीन क्याव से भेंट की और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान किए जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की. बता दें कि पीएम मोदी क्याव के न्यौते पर म्यांमार आए हैं. पीएम मोदी ने म्यांमार के राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान उन्हें कई तोहफे भी दिए. 
 
इससे पहले मंगलवार को म्यांमार पहुंचे पीएम मोदी ने ट्वीट किया, कि अभी मैं प्यी ता पहुंचा, मेरी म्यांमार यात्रा यहीं से शुरू होगी. म्यांमार की यात्रा के दौरान मैं कई कार्यक्रमों में शामिल होऊंगा’. 
 
 
प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की कुछ तस्वीरें ट्वीट कर कहा, ‘राष्ट्रपति यू हतिन क्याव के साथ मुलाकात शानदार रही.’ उन्होंने म्यांमार के राष्ट्रपति को सालवीन नदी ( जो तिब्बत के पठार से निकल कर अंडमान सागर तक बहती है) की धारा का 1841 के नक्शे का एक नया रूप और बोधि वृक्ष की एक प्रतिकृति भी सौंपी.

Tags