Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने आतंकवाद पर ऐसा बयान दिया है कि आप पेट पकड़कर हंसेंगे

पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने आतंकवाद पर ऐसा बयान दिया है कि आप पेट पकड़कर हंसेंगे

आतंकवाद के मुद्दे पर पूरे विश्व से कड़ी आलोचना झेल रहे पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने अपने देश का बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है. बाजवा ने बुधवार को आतंकवाद के मुद्दे पर देश की पॉलिसी की बचाव किया है. उन्होंने ऐसा बयान दिया है जो आप सबको आश्चर्य में डाल देगा.

Bajwa, Qamar Bajwa, Pakistan, Pakistan Army, Pakistan Army chief, Terrorism, India, United States, Donald Trump, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2017 05:53:26 IST
इस्लामाबाद : आतंकवाद के मुद्दे पर पूरे विश्व से कड़ी आलोचना झेल रहे पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने अपने देश का बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है. बाजवा ने बुधवार को आतंकवाद के मुद्दे पर देश की पॉलिसी की बचाव किया है. उन्होंने ऐसा बयान दिया है जो आप सबको आश्चर्य में डाल देगा.
 
बाजवा ने कहा है, ‘अगर आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान ने कुछ नहीं किया है तो फिर तो दुनिया के किसी भी देश ने कुछ भी नहीं किया है और अब मैं ये कहना चाहता हूं कि पूरे विश्व को आतंकवाद के खिलाफ अब तो कुछ ना कुछ करना ही चाहिए. अब एक्शन लेने की बारी दुनिया की है.’
 
उन्होंने कहा, ‘हमारी हजार कोशिशों के बाद भी, दशकों से हजार कुर्बानियां देने के बाद भी ये कहा जाता है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ कुछ भी नहीं किया.’ बाजवा का ये बयान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान की प्रतिक्रिया कही जा रही है.
 
डोनाल्ड ट्रंप ने हक्कानी नेटवर्क जैसे बड़े और खतरनाक आतंकी संगठनों को पनाह देने के लिए पाकिस्तान को जोरदार फटकार लगाई थी. इसके अलावा ब्रिक्स सम्मेलन में जो घोषणापत्र जारि किया गया था उसमें भी आतंकवाद की निंदा की गई थी, इतना ही नहीं जितने भी आतंकी संगठनों का नाम घोषणापत्र में लिया गया था उसमें से ज्यादातर पाकिस्तान स्थित संगठन थे. इससे पहले भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने आतंकवाद के मुद्दे पर अपने देश का बचाव किया था.

Tags