Inkhabar

टेक्सास में गोलीबारी में 8 लोगों की मौत

घटना रविवार की रात को घटी. गोलीबारी रात करीब 8 बजे हुई. प्लानो पुलिस के प्रवक्ता डेविड टिल्ले ने कहा कि जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचा तो अधिकारी का संदिग्ध शूटर का सामना हुआ.

Eight people dead, Shooting at a home in Plano, North Texas, World news, Hindi news, Plano
inkhbar News
  • Last Updated: September 11, 2017 04:26:58 IST
प्लानो : अमेरिका के टेक्सास में एक घर में गोलीबारी में संदिग्ध समेत कम से कम आठ लोग मारे गए है, उत्तरी टेक्सास पुलिस के अनुसार ये घटना रविवार की रात को घटी. गोलीबारी रात करीब 8 बजे हुई. प्लानो पुलिस के प्रवक्ता डेविड टिल्ले ने कहा कि जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचा तो अधिकारी का संदिग्ध शूटर का सामना हुआ. जिसके बाद संदिग्ध ने पुलिस अधिकारी पर गोलीबारी कर दी. जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने भी गोलीबारी का जबाव दिया, जिसमें संदिग्ध की मौत हो गई. गोलीबारी में दो अन्य घायल हो गए. फिलहाल पीड़ितों और संदिग्धों की पहचान नहीं हुई है. घायल और मृत सभी लोग वयस्क बताए जा रहे हैं.
 
पुलिस के अनुसार यह घटना वेस्ट स्प्रिंग क्रीक पार्कवे के पास एक घर में हुई. गोलीबारी में दो अन्य लोग घायल हो गए हैं. इस घटना में सभी पुलिस कर्मी सुरक्षित हैं.
 
 
 
 

Tags