Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • कैटलोनिया संसद ने स्पेन से की आजादी की घोषणा, सीनेट ने मैड्रिड कानून लगाने की अनुमति दी

कैटलोनिया संसद ने स्पेन से की आजादी की घोषणा, सीनेट ने मैड्रिड कानून लगाने की अनुमति दी

मेड्रिड: कैटलोनिया  रीजनल पार्लियामेंट ने शुक्रवार को स्पेन से अलग स्वतंत्र घोषित कर दिया. वोटिंग से पहले फैसले के विरोध में विपक्ष सदन से वाकऑउट कर गया. स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो रायोय ने कैटलेन रीजन के खुद को स्वतंत्र घोषित करने के फैसले के बाद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. कैटलोनिया  रीजन […]

Catalan Parliament, Catalan independence, Spain, Prime Minister, Mariano Rajoy, Spanish government,  Catalan leader ,Carles Puigdemont
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2017 15:33:44 IST
मेड्रिड: कैटलोनिया  रीजनल पार्लियामेंट ने शुक्रवार को स्पेन से अलग स्वतंत्र घोषित कर दिया. वोटिंग से पहले फैसले के विरोध में विपक्ष सदन से वाकऑउट कर गया. स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो रायोय ने कैटलेन रीजन के खुद को स्वतंत्र घोषित करने के फैसले के बाद लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. कैटलोनिया  रीजन कभी भी खुद को स्वतंत्र घोषित करने का औपराचिक ऐलान कर सकता है. हालांकि स्पेन ने कैटलोनिया  की आजादी का विरोध किया है और मेडरिड में मौजूद सरकार उत्तर-पूर्वी इलाके को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है.
 
क्षेत्रीय संसद ने मोशन पास कर शुरूआती तौर पर खुद को स्वतंत्र घोषित करने की प्रकिया शुरू कर दी है. इसमें कैटेलोनिया का नया कानून और बातचीत के लिए रास्ते खोलने के तरीकों पर बात होगी. इसी तर्ज पर स्पेश की सरकार भी कैटेलोनिया से बातचीत की तैयारी कर रही है. 
 
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक स्पीकर ने एलान किया कि 135 सदस्यों वाली असेंबली में 70 वोट स्वतंत्र होने के पक्ष में पड़े जबकि दस वोट इसके विरोध में पड़े. दो बैलेट खाली मिले. कानून मंत्री मारिटा रोविना जो इस आजादी का विरोध कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि ‘ये आसान नहीं होगा, कैटेलोनिया आजाद होने नहीं जा रहा है. ये बिलकुल भी बदलने नहीं जा रहा है. सीनेट ने मैडरिड कानून लागू कर दिया है. 

Tags