Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • UAE में बोले मोदी, शर्मिंदा हूं कि हमने 34 साल गंवा दिए

UAE में बोले मोदी, शर्मिंदा हूं कि हमने 34 साल गंवा दिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) दौरे के दुसरे दिन आज सबसे पहले जीरो कॉर्बन सिटी मैसदर पहुंचे. इसके बाद मैसदर में इन्वेस्टर्स मीट में उन्होंने कहा कि भारत और यूएई के बीच 700 उड़ानें हैं लेकिन हमने 34 साल क्यों गंवा दिए? इसके लिए शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं. मैं 34 सालों की कमी को पूरा करके जाना चाहता हूं. हालांकि मुझे कठिनाइयां विरासत में मिली हैं. मैं इससे भाग नहीं सकता. मैं अच्छाइयां ले लूं और बुराइयां छोड़ दूं, ऐसा तो नहीं हो सकता.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 17, 2015 06:51:20 IST
अबू धाबी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) दौरे के दुसरे दिन आज सबसे पहले जीरो कॉर्बन सिटी मैसदर पहुंचे. इसके बाद मैसदर में इन्वेस्टर्स मीट में उन्होंने कहा कि भारत और यूएई के बीच 700 उड़ानें हैं लेकिन हमने 34 साल क्यों गंवा दिए? इसके लिए शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं. मैं 34 सालों की कमी को पूरा करके जाना चाहता हूं. हालांकि मुझे कठिनाइयां विरासत में मिली हैं. मैं इससे भाग नहीं सकता. मैं अच्छाइयां ले लूं और बुराइयां छोड़ दूं, ऐसा तो नहीं हो सकता.
 
बता दें कि मोदी का इशारा यूएई में 34 साल बाद हो रहे किसी पीएम के दौरे पर था. मोदी से पहले इंदिरा गांधी इस देश के दौरे पर गईं थीं. इन्वेस्टर्स से बात करने के बाद मोदी दुबई जाएंगे. वहां 50 हजार भारतीयों के बीच स्पीच देंगे.

Tags