Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • UAE में मोदी: गर्मजोशी से अबु धाबी के शहजादे से मिले

UAE में मोदी: गर्मजोशी से अबु धाबी के शहजादे से मिले

अबु धाबी. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अबु धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान से मुलाकात की.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 17, 2015 12:30:59 IST
अबु धाबी. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अबु धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान से मुलाकात की. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, ‘औपचारिक बातचीत. हवाईअड्डे पर गर्मजोशी भरे स्वागत के बाद एचएच शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान एवं प्रधानमंत्री मोदी ने व्यापार से जुड़ी बातचीत की.’
 
इससे पूर्व मोदी ने अबु धाबी में कार्बन रहित नियोजित मसदर शहर का दौरा किया. वहीं शहजादे अल नहयान रविवार को प्रोटोकॉल तोड़ते हुए व्यक्तिगत रूप से मोदी का स्वागत करने हवाईअड्डे पहुंचे थे. किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा 34 सालों में यह पहली यूएई यात्रा है. यूएई में 26 लाख भारतीय प्रवासी रहते हैं. इससे पहले 1981 में भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी यूएई दौरे पर गई थीं.
 
IANS

Tags