Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ISIS की नई तैयारी, करेगा ‘HIV पॉजिटिव बम’ से हमला

ISIS की नई तैयारी, करेगा ‘HIV पॉजिटिव बम’ से हमला

सीरिया. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएसआईएस)ने अब एचआईवी(HIV) पॉजीटिव आतंकियों को फिदायीन बनाकर हमले के लिए भेजने की तैयारी में है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 22, 2015 02:16:34 IST
सीरिया. आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएसआईएस)ने अब एचआईवी(HIV) पॉजीटिव आतंकियों को फिदायीन बनाकर हमले के लिए भेजने की तैयारी में है.
 
खबर है कि आईएस के 16 आतंकियों ने मोरक्को की उन महिलाओं से यौन संबंध स्थापित किए थे जो एचआईवी पॉजिटिव थीं. अब इन 16 लड़ाकों को जगह-जगह फियादीन हमलावर बनाकर भेजने की तैयारी हो रही है. वहीं आईएस से जुड़ी ताजा खबर है कि आतंकी संगठन आईएस का दूसरे नंबर का सरगना अमेरिकी हमले में मारा गया है. अमेरिकी प्रशासन के मुताबिक मीडिया ऑपरेशन देखने वाला आतंकी फादिल अहमद मोसुल में हवाई हमले में मारा गया है. 
 

Tags