Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • काबुल में जबर्दस्त बम धमाका, तीन विदेशी नागरिकों की मौत

काबुल में जबर्दस्त बम धमाका, तीन विदेशी नागरिकों की मौत

काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बड़ा धमाका हुआ. यह धमाका काबुल के करीब मैक्रोरोयान में शिनोजादा नामक प्राइवेट अस्पताल के पास हुआ.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2015 03:36:26 IST
काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बड़ा धमाका हुआ. यह धमाका काबुल के करीब मैक्रोरोयान में शिनोजादा नामक प्राइवेट अस्पताल के पास हुआ.
 
बताया जा रहा है कि धमाका नाटो के एक काफिले को निशाना बनाकर किया गया. हमले में तीन विदेशी कांट्रैक्टर सहित 12 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीदुल्ला मयार ने कहा कि हमले में एक विदेशी सहित 12 लोग मारे गए मारे गए और 66 अन्य घायल हो गए. अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

Tags