Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान की भारत को चेतावनी, हमला किया तो अंजाम बुरा होगा

पाकिस्तान की भारत को चेतावनी, हमला किया तो अंजाम बुरा होगा

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने रविवार को चेतावनी दी कि यदि भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. पाकिस्तान रेडियो के अनुसार, ख्वाजा ने कहा, ‘यदि भारत ने पाकिस्तान पर युद्ध थोपने की कोशिश की तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी, जिसे वह दशकों तक याद […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 31, 2015 02:18:00 IST
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने रविवार को चेतावनी दी कि यदि भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. पाकिस्तान रेडियो के अनुसार, ख्वाजा ने कहा, ‘यदि भारत ने पाकिस्तान पर युद्ध थोपने की कोशिश की तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी, जिसे वह दशकों तक याद रखेगा.’
 
ख्वाजा जम्मू एवं कश्मीर सीमा पर स्थित कुंदनपुर गांव के दौरे के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भारतीय सीमा बलों द्वारा की गई बगैर उकसावे की गोलाबारी और गोलीबारी से कुंदनपुर गांव बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ख्वाजा ने कहा कि भारत सीमा पर तनाव पैदा कर अपनी आंतरिक विफलता से ध्यान भटका रहा है. उन्होंने भारत पर पाकिस्तानी मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप भी लगाया और कहा कि इस्लामाबाद के पास इसके समर्थन में सबूत है. जम्मू एवं कश्मीर में भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर बगैर उकसावे के गोलीबारी और गोलाबारी का आरोप लगा रहे हैं.
 
IANS
 

Tags