Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पूर्व पाक मंत्री का दावा, मुशर्रफ के कश्मीर शांति फॉर्मूला से सहमत थे सभी

पूर्व पाक मंत्री का दावा, मुशर्रफ के कश्मीर शांति फॉर्मूला से सहमत थे सभी

पाकिस्तान के पूर्व विदेशमंत्री खुर्शीद कसूरी ने अपनी नई किताब में दावा किया है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कश्मीर समस्या पर एक फार्मूला तैयार कर लिया था जिस पर सभी पक्ष सहमति भी जता चुके थे. कसूरी ने अपनी किताब 'नीदर अ हॉक नॉर अ डव' में बताया है कि इसे 4 प्वाइंट फार्मूला कहा गया था जिसमें LOC को ही मानचित्र रेखा में बदलने की सलाह थी.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2015 09:01:39 IST
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व विदेशमंत्री खुर्शीद कसूरी ने अपनी नई किताब में दावा किया है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कश्मीर समस्या पर एक फार्मूला तैयार कर लिया था जिस पर सभी पक्ष सहमति भी जता चुके थे. कसूरी ने अपनी किताब ‘नीदर अ हॉक नॉर अ डव’ में बताया है कि इसे 4 प्वाइंट फार्मूला कहा गया था जिसमें LOC को ही मानचित्र रेखा में बदलने की सलाह थी.
 
कसूरी ने इस पर अपनी किताब में एक पूरा चैप्टर लिखा है. फार्मूले के अनुसार कश्मीर में स्वशासन आतंकियों की मुख्यधारा में वापसी और भारत-पाक की सरकारों की साझी व्यवस्था पर बात थी. 

Tags