लंदन. समाचार वेबसाइट ‘मिरर ऑनलाइन’ की रिपोर्ट के मुताबिक़, आतंकवादी संगठन आईएस के हैकरों ने ब्रिटिश सरकार की खुफिया जानकारी वाले कई महत्त्वपूर्ण ई-मेल को हैक कर लिया. ख़ुफ़िया एजेंसी की जांच के बाद यह पता चला कि गृह सचिव सहित प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के वरिष्ठतम मंत्रियों के पास मौजूद सूचनाओं में आईएस सेंध लगा रहा है.
मौजूदा हैक की गयी जानकारियों में ब्रिटेन की सरकार की कई महत्त्वपूर्ण सूचनाएं हो सकती हैं. हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आईएस किन सूचनाओं तक पहुंचने में सक्षम हो पाया है. यह भी हो सकता है कि आईएस ने शाही परिवार से संबंधित जानकारी हासिल कर ली हो. खुफिया विभाग ने सभी अधिकारीयों को सुरक्षा की दृष्टि से पासवर्ड बदलने को कहा है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने को कहा गया है. यह खुलासा दर्शाता है कि पश्चिम को निशाना बनाने के लिए आईएस द्वारा हैकरों की भर्ती से तथाकथित ‘वार ऑन टेरर’ और आन लाइन टैरर कितना आगे पहुंच चुका है?
IANS