Inkhabar

आस्ट्रेलिया में इस्लाम रैली का विरोध

केनबरा. आस्ट्रेलिया की राजधानी केनबरा में शनिवार को आयोजित इस्लाम विरोधी रैली को विरोध का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण संसद भवन के सामने ही गतिरोध ही स्थिति पैदा हो गई.  समाचार पत्र ‘द केनबरा टाइम्स’ ने कहा कि इस रैली का आह्वान ‘रिक्लेम आस्ट्रेलिया’ नामक समूह द्वारा किया गया.  इस आयोजन के लिए […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 4, 2015 10:46:46 IST

केनबरा. आस्ट्रेलिया की राजधानी केनबरा में शनिवार को आयोजित इस्लाम विरोधी रैली को विरोध का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण संसद भवन के सामने ही गतिरोध ही स्थिति पैदा हो गई.  समाचार पत्र ‘द केनबरा टाइम्स’ ने कहा कि इस रैली का आह्वान ‘रिक्लेम आस्ट्रेलिया’ नामक समूह द्वारा किया गया.  इस आयोजन के लिए बनाए गए फेसबुक पेज पर दावा किया गया है कि रैली का आयोजन अल्पसंख्यक समूहों द्वारा देश को बदलने के विरोध में किया गया.

खबर है कि ये समूह केनबरा के शहरों, क्षेत्रीय और ग्रामीण केंद्रों में 16 अतिरिक्त रैलियां आयोजित कर रहा है. इन रैलियों के जरिए शरिया कानून के खिलाफ, हलाल प्रमाणीकरण और इस्लामी चरमपंथ के खिलाफ आवाज बुलंद की जा रही है. रिक्लेम आस्ट्रेलिया के केनबर कार्यक्रम के आयोजक डेनियल इवान्स ने कहा कि रैली के लिए इक्ट्ठा हुए लोग नस्ली नहीं हैं.

Tags