Inkhabar

जेल पर आतंकी हमला, 350 आतंकवादी फरार

अफगानिस्तान में सोमवार सुबह गजनी प्रान्त में आंतकवादियों ने एक जेल पर हमला कर दिया और इस हमले में करीब 350 आतंकी फरार हो गए. समाचारपत्र 'डॉन' की ख़बर के मुताबिक, गजनी के उप प्रांतीय गर्वनर मोहम्म अली अहमदी ने बताया, 'सुबह-सुबह किए गए इस हमले में चार पुलिसकर्मियों की जान चली गई और सात अन्य घायल हो गए. वहीं, तीन आतंकवादी भी मारे गए हैं.' तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मीडिया को एक ईमेल कर हमले की जिम्मेदारी ली है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 14, 2015 07:59:41 IST
काबुल. अफगानिस्तान में सोमवार सुबह गजनी प्रान्त में आंतकवादियों ने एक जेल पर हमला कर दिया और इस हमले में करीब 350 आतंकी फरार हो गए. समाचारपत्र ‘डॉन’ की ख़बर के मुताबिक, गजनी के उप प्रांतीय गर्वनर मोहम्म अली अहमदी ने बताया, ‘सुबह-सुबह किए गए इस हमले में चार पुलिसकर्मियों की जान चली गई और सात अन्य घायल हो गए. वहीं, तीन आतंकवादी भी मारे गए हैं.’ तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने मीडिया को एक ईमेल कर हमले की जिम्मेदारी ली है. 
 
इसके अलावा अहमदी ने बताया, ‘सेना की पोशाक में आए आतंकवादियों ने कैदियों को मुक्त कराने के लिए नियोजित तरीके से हमला किया.’ हमले के शुरुआत एक आत्मघाती हमलावर द्वारा स्वयं को उड़ाने से हुई, जिसके बाद अन्य आतंकवादी कारागार परिसर के अंदर घुस आए. IANS
 
 
 
 
 
 
 

Tags