Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • चिली में 8.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

चिली में 8.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

दक्षिणी अमेरिकी देश चिली में 8.3 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया है. इसकी वजह से राजधानी सेनटियागो में इमारतों को काफी नुक़सान पहुंचा है. भूकंप के बाद चिली समेत पेरू और फ्रेंच पोलीनीसिया में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. चिली सरकार ने लोगों से तटीय इलाकों को खाली करने के लिए कहा है. भूकंप केंद्र के एकदम नजदीक स्थित इलापेल के मेयर ने रेडियो पर कहा कि भूकंप के चलते दीवार गिरने से 26 साल की एक महिला की मौत हो गई है और 15 अन्य लोग घायल हो गए हैं

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 17, 2015 03:36:48 IST
वॉशिंगटन. दक्षिणी अमेरिकी देश चिली में 8.3 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया है. इसकी वजह से राजधानी सेनटियागो में इमारतों को काफी नुक़सान पहुंचा है. भूकंप के बाद चिली समेत पेरू और फ्रेंच पोलीनीसिया में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. चिली सरकार ने लोगों से तटीय इलाकों को खाली करने के लिए कहा है. भूकंप केंद्र के एकदम नजदीक स्थित इलापेल के मेयर ने रेडियो पर कहा कि भूकंप के चलते दीवार गिरने से 26 साल की एक महिला की मौत हो गई है और 15 अन्य लोग घायल हो गए हैं.
 
भूचाल का केंद्र इलापेल के से 46 किमी दूर का इलाका रहा. मेयर ने बताया कि सेनटियागो में बिजली पानी आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गई है. लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए हैं. USGS के मुताबिक, भूकंप के करीब घंटेभर बाद ही 6.1 की तीव्रता के ऑफ्टरशॉक इलाके में फिर से महसूस किए गए और लगातार भूकंप के हल्के झटके जारी रहे.

Tags