Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • सऊदी में कुरान की 70000 ‘नकली’ प्रतियां बांटने की कोशिश नाकाम

सऊदी में कुरान की 70000 ‘नकली’ प्रतियां बांटने की कोशिश नाकाम

मक्का. सऊदी सरकार ने मुसलमानों के पवित्र ग्रंथ कुरान की 70000 नकली प्रतियां बांटने की कोशिश नाकाम कर दी है. सऊदी अधिकारियों के मुताबिक हज के दौरान इन नकली प्रतियों को उस वक्त जब्त किया गया जब वह एक ट्रक में भरकर लाईं जा रही थीं.     कुरान की नकली प्रतियों से भरे इस […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2015 11:48:42 IST
मक्का. सऊदी सरकार ने मुसलमानों के पवित्र ग्रंथ कुरान की 70000 नकली प्रतियां बांटने की कोशिश नाकाम कर दी है. सऊदी अधिकारियों के मुताबिक हज के दौरान इन नकली प्रतियों को उस वक्त जब्त किया गया जब वह एक ट्रक में भरकर लाईं जा रही थीं.
 
 
कुरान की नकली प्रतियों से भरे इस ट्रक को मक्का शहर के प्रवेश द्वार के पास पकड़ा गया जहां मुकद्दस हज किया जाता है. इससे पहले हज यात्रा आज से शुरु की जा रही है. पूरी दुनिया से करीब 30 लाख जायरीन अरब के शहर मक्का पहुंच चुके हैं.
 

Tags