Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • जिस अहमद को समझा गया ‘आतंकी’ गूगल ने उन्हें मेहमान बनाया

जिस अहमद को समझा गया ‘आतंकी’ गूगल ने उन्हें मेहमान बनाया

पिछले दिनों अमेरिका में डिजिटल घड़ी बनाकर स्कूल लाने पर गिरफ्तार किए गए अहमद मोहम्मद को गूगल ने अपना मेहमान बनाया. गूगल ने कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू स्थित अपने मुख्यालय में चल रहे 5वें वार्षिक गूगल विज्ञान मेले में उसे बुलाया और दूसरे बच्चों की प्रदर्शनी दिखाई.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: September 23, 2015 03:11:47 IST
वाशिंगटन. पिछले दिनों अमेरिका में डिजिटल घड़ी बनाकर स्कूल लाने पर गिरफ्तार किए गए अहमद मोहम्मद को गूगल ने अपना मेहमान बनाया. गूगल ने कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू स्थित अपने मुख्यालय में चल रहे 5वें वार्षिक गूगल विज्ञान मेले में उसे बुलाया और दूसरे बच्चों की प्रदर्शनी दिखाई.
 
 
इस मुस्लिम स्कूली लड़के ने घर में एक घड़ी बनाई थी जिसे गलती से बम समझ लिया गया और इसके बाद पिछले हफ्ते उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. अहमद टेक्सास के इरविन में रहते हैं. अहमद अंतिम दौर में पहुंचे प्रतिभागियों के बूथों पर गए, उनके चेहरे तब चमक उठे जब उन्होंने अहमद को पहचाना. माउंटेन व्यू स्थित गूगल के मुख्यालय में चल रहे विज्ञान मेले में आए स्थानीय छात्रों से भी अहमद ने बातचीत की.
 
 

Tags